700 स्वास्थ्य कर्मियों से 16 को होगी टीकाकरण की शुरूआत

कोरोना वैक्सीन के ड्राईरन का दूसरा चरण में 44 सेंटर पर 70 टीकाकरण

जिलाधिकारी ने किया विभिन्न केंद्रों पर ड्राईरन का निरीक्षण

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के जरीए कोविड-19 वैक्सीन का ड्राईरन-2 (मॉक ड्रिल) का जायजा लिया। सोमवार को दूसरा ड्राई रन जिला संयुक्त चिकित्सालय के अलावा जिला एमएमजी अस्पताल,महिला अस्पताल,यशोदा अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ राजेंद्र नगर स्थित ईएसआईसी अस्पताल और निजी अस्पतालों समेत कुल 70 केंद्रों पर किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उन्होंने बताया कि जनपद में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के ड्राईरन का दूसरा चरण चलाया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 1050 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण प्रदान किया गया। प्रथम ड्राईरन 5 जनवरी को हुआ था।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से पहले जनपद को कोविड वैक्सीन मिल जाएगी एवं 16 जनवरी से जनपद में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए 7 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 6 निजी चिकित्सालय एवं 1 महिला जिला चिकित्सालय में बनाया गया है। 16 जनवरी को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों पर लगभग 700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। वास्तविक वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन हेतु द्वितीय ड्राईरन का आयोजन किया गया ताकि वास्तविक कोविड वैक्सीनेशन के समय किसी तरह की समस्या उत्पन्न न होने पाए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न केंद्रों पर जारी ड्राईरन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गायत्री अस्पताल लोहिया नगर, यशोदा अस्पताल कौशाम्बी एवं मैक्स अस्पताल वैशाली आदि का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गये सुरक्षा कर्मियों से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी की गई। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जिन टीकाकरण सत्रों पर एक ही समय में एक से अधिक सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, वहां पर अलग-अलग सत्रों के लिए चिन्ह्ति लाभार्थियों को कलर कोडिंग के माध्यम से पृथक रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

कोविड पोर्टल के सुचारू संचालन हेतु इंटरनेट व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे। जनपद में स्थापित समस्त कोल्ड चेन पॉइन्ट्स पर वैक्सीन की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी की स्थापना एवं इंसीडेंट कोविड कमांड सेंटर में डिस्प्ले की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं आईएमए के चिकित्सकों से कोविड टीकाकरण से संबंधित एईएफआई हेतु विशेष सतर्कता एवं व्यापक इंतजाम किये जाने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता, डब्लूएचओ से डॉ. अभिषेक आदि मौजूद रहे।