लग्जरी कार में हरियाणा से कर रहा था शराब की तस्करी

-हजारों की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में इन दिनों शादी-विवाह या अन्य मुहूर्त पर अवैध शराब की मांग बढऩे लगी है। लोग सस्ते के लालच में बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी कर रहे है। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करी में लग्जरी गाड़ी उपयोग करने लगे है। शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए भले ही पुलिस सुस्ती दिखाए, मगर आबकारी विभाग तस्करों पर कार्रवाई करने से कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। आबकारी विभाग ने ऐसे ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कि शराब तस्करी के लिए लग्जरी कार का प्रयोग कर रहा था। पकड़े जाने पर तस्कर ने घर में शादी समारोह होने की बात कहीं। मगर जब आबकारी विभाग ने शादी का कार्ड मांगते ही सकपका गया। आबकारी की सख्ती के बाद आरोपी ने शराब तस्करी करने की बात कहीं। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उपआबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार देर रात आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4, अशीष पाण्डेय अपनी टीम के साथ डासना टोल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान मारूति विटारा ब्रीजा कार को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया। गाड़ी में चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का 60 बोतल रॉयल स्टेज की बरामद हुई। पूछताछ में पहले आरोपी अंकित शर्मा पुत्र नवनीत शर्मा एवं पीयूष गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी-मंडी धनौरा जिला अमरोहा ने बताया कि वह घर में शादी होने के चलते शराब लेकर जा रहे है।
आबकारी विभाग इंस्पेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ थाना मसूरी में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। बरामद शराब की कीमत करीब 25 हजार रूपए है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि त्योहरी सीजन के बाद अब शादी सीजन में भी शराब की डिमांड बढऩे लगी है। लोग पैसे बचाने के चक्कर में बाहरी राज्यों की शराब का इस्तेमाल करते है और तस्करी के दौरान चेकिंग से बचने के लिए लग्जरी कार का प्रयोग करने लगे है। आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा दृष्टि के अंतर्गत हाईवे, चेक पोस्ट एवं बोर्डर पर चेकिंग करने के साथ-साथ ढाबों पर भी निरंतर चेकिंग की जा रही है। जिससे की जनपद में अवैध शराब की तस्करी होने से रोका जा सकें।