घर में पार्टी के लिए दिल्ली से ला रहे थे शराब, पहुंचे जेल

-दिल्ली की अवैध शराब व बीयर समेत दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती शराब इन दिनों कितनी मंहगी पड़ रही है। यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर में पार्टी करने के लिए एक युवक को जेल जाना पड़ गया। दिल्ली की सस्ती शराब ने जाने कितने घर बिगाड़े और कितनों को सलाखों के पीछे भेजा है। इसकी गिनती करना मुश्किल है। जितने भी दिल्ली शराब के साथ व्यक्ति पकड़े गए। वह सिर्फ पार्टी मनाने के लिए दिल्ली की सस्ती शराब के चक्कर में पड़ गए। नतीजा यह निकला कि उन्हें शराब तो मिली नही बल्कि जेल की हवा जरुर खानी पड़ गई। यह सब सिर्फ 1000, 500 रुपए बचाने के चक्कर में हुआ। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जो घर में पार्टी के लिए दिल्ली से सस्ती शराब लेकर आ रहे थे। मात्र 2000 हजार रुपए बचाने के चक्कर में इन व्यक्तियों को अब सलाखों के पीछे पार्टी करनी पड़ेगी।
दिल्ली की शराब भले ही यूपी के मुकाबले सस्ती हो, मगर यह शराब कितनी मंहगी पड़ रही है। इसका किसी को अंदाजा नही है।

जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी द्वारा मंगलवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एनएच-24 के पास टीवीएस ज्यूपिटर वाहन पर परिवहन करते हुए 12 बोतल विदेशी मदिरा ब्लेंडर प्राइड दिल्ली के साथ इंदिरापुरम निवासी तरुण शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की राइडर स्कूटी पर परिवहन करते हुए 24 केन प्रोस्ट स्ट्रांग बीयर के साथ आनंद सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ती के चक्कर में घर में पार्टी के लिए दिल्ली से शराब एवं बीयर लेकर आ रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सस्ती शराब को मोह छोड़ दें। सस्ती शराब के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद न करें। दिल्ली की शराब सिर्फ जेल पहुंचाने का काम करेंगी। आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचना है तो दिल्ली की शराब ना लाए। नही तो पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।