जब सड़कों पर उतरे डीसीपी ग्रामीण तो असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप

  • डीसीपी ग्रामीण ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का एहसास

गाजियाबाद। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसीपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने शनिवार रात को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी। मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं। आमजन से संवाद स्थापित कर लोगों से आपस में सौहार्द बनाए रखने की अपील की। भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की। दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर, बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है।

ज्ञात हो की पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर पुलिस तलाशी भी ले रही है। डीसीपी ग्रामीण ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। रूट मार्च के दौरान दुकानदारों, व्यापारी व क्षेत्रीय नागरिकों से पुलिस अधीक्षक ने वार्ता करते हुए पुलिसिंग का हाल जाना।

डीसीपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने कहा पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पैदल गश्त का अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरूस्त कराना है। कहा कि किसी को कहीं पर भी अगर किसी तरह की दिक्कत आए या किसी भी संदिग्ध वस्तु तथा गतिविधि होने की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे कि पुलिस आवश्यक कदम उठा सके। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, इस लिए पुलिस का सहयोग करें।