गाजियाबाद में रात रूकेंगे योगी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से जनपद गौतमबुद्ध नगर में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दरम्यान वह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे। गौतमबुद्ध नगर जाने से पहले सीएम योगी मंगलवार की रात गाजियाबाद में ठहरेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर सरकारी तंत्र एकाएक सतर्क हो गया है। गाजियाबाद में सीएम के विश्राम की तैयारियां कर ली गई हैं। सरकारी गेस्ट हाउस में वह रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सरकार का 6 माह का कार्यकाल शेष रह गया है। अगले साल विधान सभा चुनाव कराए जाने हैं। ऐसे में योगी सरकार चुनाव के साथ-साथ प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन की तैयारियों में भी जुट गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसके चलते वह बुधवार को 2 दिवसीय दौर पर गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे। इसके पहले मंगलवार की रात सीएम गाजियाबाद आ जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की रात वह गाजियाबाद में विश्राम करेंगे। वह प्रताप विहार में जल निगम के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। तदुपरांत बुधवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा रवाना हो जाएंगे।

गौतमबुद्ध नगर में 2 दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) और फिल्म सिटी के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा नागरिकों से मुलाकात के अलावा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की विधिवत सूचना मिल चुकी है। सीएम योगी मंगलवार को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद 22 सितंबर की सुबह 10 बजे वह सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने दादरी के मिहिर भोज महाविद्यालय में पहुंचेंगे। वहां से वह वह धौलाना रवाना हो जाएंगे। इस बीच सीएम योगी संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के साथ-साथ चुनाव तैयारियों का भी जायजा लेंगे।