वरिष्ठ पत्रकार नवीन डोभाल को पितृशोक

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। राष्ट्रीय सहारा ग्रुप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार नवीन डोभाल के पिता देवस्पति डोभाल का आकस्मिक निधन हो गया। वह अस्थमा से पीड़ित थे और डॉक्टरों की देखरेख में पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था। बीते रविवार 2 मई को हिंडन तट के किनारे उत्तराखंड की परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार हुआ। वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, एक बेटी, बहु, दामाद, पोता, पोती, नाती एवं नातिन का भरा पूरा संसार छोड़ गए। तेरहवीं राधा कुंज में उनके निवास स्थान पर 12/05/2021 को होगा। कोरोना संकट को देखते हुए तेरहवीं बेहद ही सामान्य तरीके से कोविड-19  प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होगा।
77 वर्षीय देवस्पति  डोभाल भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड है। वायु सेना में वरिष्ठ पद पर तैनात थे। नौकरी से रिटायरमेंट के बाद मझले बेटे नवीन डोभाल के साथ राधा कुंज ई ब्लॉक  में रहते थे। इनके बड़े बेटे अरुण डोभाल भारतीय नौ सेना के मारकोज ( मैरीन कमांडो) हैं। मझले  बेटे नवीन डोभाल पेशे से पत्रकार हैं। दूरदर्शन सहित कई प्रमुख एवं बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं और वर्तमान में सहारा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। सबसे छोटे बेटे प्रवीण डोभाल नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। बेटी मीना नैथानी और दामाद राजीव नैथानी उद्यमी है। इनका मसालों का कारोबार है। देवस्पति डोभाल अस्थमा से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से डॉक्टरों की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। 2 मई को उन्होंने अंतिम सांसे ली। उदय भूमि परिवार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।