ध्यान दें ! अगस्त में 16 दिन नहीं खुलेंगे बैंक

नई दिल्ली। अगस्त का माह कल से शुरू हो रहा है। होली के बाद अगस्त से त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाशों की भी दोबारा शुरुआत हो जाती है। अगस्त में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप पहले से इन छुट्टियों की लिस्ट देख लें ताकि इस दौरान आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम न रूक जाए। अगस्त में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल हैं। बैंकों के काम-काज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें। हालांकि यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं। छुट्टियों वाले राज्य को छोड़कर बाकी जगह बैंकों में सामान्य काम-काज होगा।अगस्त माह की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इस दिन बकरीद की छुट्टी है। वहीं, महीने का अंत भी छुट्टी से होगा। 31 अगस्त को पड़ रहे ओणम त्योहार पर कुछ राज्यों में छुट्टी होगी।