विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, जेईई मेन और नीट एग्जाम होंगे, परीक्षा स्थगित करने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण बाधित आईआईटी-जेईई और नीट एग्जाम का रास्ता क्लीयर हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की मांग संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले से अ•यर्थियों की बेचैनी दूर हो गई है। उधर, परीक्षा आयोजित कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण हैं। देशभर में कोरोना पॉजिटिव केस निरंतर बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की गई थी। कोर्ट में सोमवार को याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को स्थगित करने संबंधी इस याचिका को खारिज कर दिया। पीठ ने टिप्पणी की कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए ? एक कीमती वर्ष को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? कोर्ट के इस फैसले से उन विद्यार्थियों की बेचैनी दूर हो गई है, जो परीक्षा की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हैं। डॉक्टर और इंजीनियर बनने का ख्वाब पाले यह विद्यार्थी पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई में मशगूल हैं। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि जेईई परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। हालांकि वैश्विक महामारी के इस दौर में आईआईटी-जेईई और नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा को कराना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस से शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने को ठोस प्लानिंग की जरूरत है।