आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, सुरक्षा बलों का बदला, तीनों हमलावर ढेर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बढ़ाई गई सतर्कता

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आतंकियों से निरंतर चुनौती मिल रही है। इसी क्रम में जनपद बारामूला में सोमवार की सुबह आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने मौका पाकर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर अचानक कई राउंड फायरिंग की। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर महज डेढ़ घंटे के भीतर 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। बारामूला जिले में आतंकी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में रहते थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक आतंकी हमले में घायल सीआरपीएफ के 2 जवानों ने अस्पताल में इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया। कॉन्स्टेबल खुर्शीद खान और शर्मा लवकुश सुदर्शन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे। आतंकी हमले में एक एसपीओ भी शहीद हुए हैं। घटना के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया। आतंकियों ने हताशा में यह हमला किया है। दरअसल कश्मीर में शांति और निरंतर बेहतर होते हालात से आतंकी परेशान हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने सिर्फ डेढ़ घंटे के भीतर तीनों आतंकियों का सफाया कर दिया। सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। आतंकी हमला होने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। ऐसे में तीनों हमलावर किसी स्थान पर छुपे मिले। जिन्हें मौके पर ढेर कर दिया गया। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस का कहना है कि मृतकों के विषय में और जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।