तीर्थक्षेत्रों के साथ-साथ ब्राह्मणों का उत्थान भी बेहद जरूरी

गुजरात सरकार के मंत्री पूर्णेश मोदी से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र की मुलाकात

अहमदाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र इन दिनों गुजरात दौर पर हैं। इस दरम्यान उन्होंने सूरत में गुजरात सरकार के सड़क, भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, यात्रा एवं तीर्थ यात्रा विभाग के मंत्री पूर्णेश मोदी से मुलाकात की। ऐसे में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ब्राह्मण समाज के हित में निरंतर देश में भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह गुजरात के सूरत शहर पहुंचे। जहां गुजरात सरकार के तीर्थ यात्रा विभाग के मंत्री पूर्णेश मोदी से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

तरुण मिश्र ने इस राज्य में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठित करने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में यह बोर्ड गठित कराने के लिए संगठन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सिर्फ राजस्थान सरकार ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया है। इस बोर्ड के जरिए ब्राह्मण समाज से जुड़े विषयों को निपटाने में काफी मदद मिल सकती है। तरुण मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के पुजारियों के कल्याण एवं उत्थान का वादा किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में सिर्फ तीर्थ क्षेत्र के विकास से कुछ नहीं होगा।

इसके साथ-साथ ब्राह्मणों के हितों का भी ध्यान रखकर उचित कदम उठाने चाहिए। मंत्री पूर्णेश मोदी ने इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उधर, तरुण मिश्र ने सूरत (गुजरात) के सर्किट हाउस में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं कोच रमीज सुमरा के साथ मुलाकात की।