एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दिए 8.18 करोड़ रुपए

ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने 8.18 करोड़ रुपए की लाभांश धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपी है। यह धनराशि विकास कार्यों पर व्यय की जाएगी। यह रकम वित्तीय वर्ष 2020-21 की है। एनपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) व सीईओ आर.सी. अग्रवाल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण से मुलाकात कर उन्हें 8.18 करोड़ की धनराशि का चेक सौंपा।

ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस धनराशि को विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। सनद रहे कि एनपीसीएल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की भी हिस्सेदारी है। नतीजन एनपीसीएल से प्रतिवर्ष लाभ का हिस्सा प्राधिकरण को भी प्राप्त होता है। चेक सौंपने के दौरान एनपीसीएल के अधिकारी शरद सिन्हा भी मौजूद रहे।