बिहार चुनाव : सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां

सुरक्षा बलों की 300 कंपनियां संभालेंगी मोर्चा

पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। निष्पक्ष, निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर शुरुआती चरण में सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 300 कंपनियां भेजने का निर्णय लिया गया है। जरूरत के हिसाब से बिहार में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। बिहार में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 3 चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। 28 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान होना है। इस बीच चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सुुरक्षा बलों की तैनाती पर जोर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक बिहार में शुरुआती दौर में सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 300 कंपनियां भेजी जाएंगी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इस ऐलान के कुछ दिनों बाद बिहार में आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और बीएसपी की टुकडिय़ां पहुंच जाएंगी। बिहार में चुनावी हिंसा को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की बड़ी चुनौती शांतिपूर्ण मतदान कराने की होती है। कोरोना काल में चुनावी कार्यक्रम करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने सभी बिंदुओं पर जरूरी गाइड लाइन जारी कर दी हैं। चुनाव में हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का खाका तैयार हो गया है। सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। बिहार में 10 नवम्बर को मतगणना कराकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है। राजनीतिक दलों में तोड़-फोड़ भी चल रही है।