शिकंजा : करप्शन में पूर्व प्रधानमंत्री के भाई गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे शहबाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ  को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उधर, विपक्ष के नेता के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान की सियासत में एकाएक बवाल मच गया है। इमरान सरकार के प्रति विपक्ष हमलावर हो गया है। इमरान खान के सत्ता में आने के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। नवाज शरीफ फिलहाल देश से बाहर हैं। उनके भाई और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के विरूद्ध कुछ दिन पहले 42 मिलियन डॉलर की रकम के मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद शहबाज ने लाहौर की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, मगर कोर्ट ने सोमवार को याचिका स्वीकार नहीं की। इसके बाद शहबाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तान में नवाज शरीफ की गैर मौजूदगी में शहबाज अह्म जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। विपक्ष के नेता होने के साथ-साथ वह पीएमएल (एन) के प्रमुख भी हैं। वह पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। शहबाज शरीफ के परिवार पर 177 संदिग्ध ट्रांजैक्शन करने का आरोप लगा है। जांच एजेंसी एनएबी का दावा है कि शहबाज के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। शहबाज के परिवार के 6 सदस्यों के अलावा 10 और व्यक्तियों को केस में आरोपी बनाया गया है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में खुद दोषी पाए जा चुके हैं। वह इस समय लंदन में रह रहे हैं। पाकिस्तान की अदालत में पेश होने के लिए भी वह नहीं आए हैं। कुछ दिन पहले नवाज ने विपक्ष की संयुक्त बैठक में भाग लिया था। शहबाज शरीफ के नेतृत्व में इन दिनों समूचा विपक्ष इमरान सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा था।