अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने किया यूपी पैवेलियन का उद्घाटन यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में चीफ सेक्रेट्री को दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में यूपी पैवेलियन का उद्घाटन किया। चीफ सेक्रेट्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण द्वारा लगाये गये स्टॉल पर काफी देर तक मौजूद रहे और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ औैद्योगिक निवेश को लेकर चर्चा की। इस दौरान चीफ सेक्रेट्री के साथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी ) मयूर माहेश्वरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह,ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एनके सिंह, यमुना प्राधिकरण के स्टॉफ आफिसर नंद किशोर सुंदरियाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक नीरज जौहर, इंडस्ट्री प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मीडिया सलाहकार अरविंद सिंह सहित तीनों विकास प्राधिकरण के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यमुना प्राधिकरण के स्टॉल पर सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने चीफ सेक्रेट्री का स्वागत किया और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली / नोएडा / ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 सोमवार से शुरू हो गया है। व्यापार मेले का समय सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक है। कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद इस मेले को लेकर आयोजकों के साथ-साथ आम लोगों में भी खासा उत्साह है। 14 नवंबर से शुरू होने वाला व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने व्यापार मेले में यूपी पैवेलियन का उद्घाटन किया। चीफ सेक्रेट्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण द्वारा लगाये गये स्टॉल पर काफी देर तक मौजूद रहे और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ औैद्योगिक निवेश को लेकर चर्चा की। इस दौरान चीफ सेक्रेट्री के साथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर आॅफ इंडस्ट्रीज (यूपी ) मयूर माहेश्वरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एनके सिंह, यमुना प्राधिकरण के स्टॉफ आफिसर नंद किशोर सुंदरियाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक नीरज जौहर,  इंडस्ट्री प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मीडिया सलाहकार अरविंद सिंह सहित तीनों विकास प्राधिकरण के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यमुना प्राधिकरण के स्टॉल पर सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने चीफ सेक्रेट्री का स्वागत किया और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्टॉल में यमुना प्राधिकरण की कई योजनाओं को डिस्पले किया गया है। चीफ सेक्रेट्री ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल का भी जायजा लिया। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों स्टॉल पर प्रदर्शित परियोजनाओं के बारे में चीफ सेक्रेट्री को विस्तार से जानकारी दी।


दो सप्ताह तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित की गई हैं। नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने स्टॉल में स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों को भी प्रदर्शित किया है। इसके अतिरिक्त नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टॉल में औद्योगिक प्रगति, निवेश व आवंटन की ताजा स्थिति को दिखाया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा,  मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है।

नोएडा प्राधिकरण की तरफ से निवेशकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण डेस्क बनाये गये हैं। चीफ सेक्रेट्री ने अपने निरीक्षण के दौरान इसे चला कर भी देखा। इसमें दोनों प्राधिकरणों के अंतर्गत उपलब्ध लैंड बैंक का भी ब्योरा दिया गया है। निवेशक रजिस्ट्रेशन डेस्क के जरिए अपना ब्योरा दे सकते हैं, जिससे कि आगामी योजनाओं में प्राधिकरण इन निवेशकों से संपर्क कर जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे। प्राधिकरण की तरफ से स्टॉल में स्क्रीन भी लगाई गई है। चीफ सेक्रेट्री ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरणों और निवेशकों से आगामी 10 से 12 फरवरी के बीच प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट में निवेशकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।