-कचरा निस्तारण के लिए कार्य की रफ्तार बढ़ाने के दिए निर्देश
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के बाद के शहर के कचरा निस्तारण की कार्यवाही के लिए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कवायद तेज कर दी है। जिसके लिए शाहपुर एवं पाइपलाइन का समय-समय पर खुद निरीक्षण भी कर रहे है। सोमवार को नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने शाहपुर व पाइप लाइन मार्ग पर बनाए गए डंपिंग ग्राउंड का जायजा लेने के लिए पहुंचे। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार को मौके पर कूड़े का निस्तारण करने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पाया कि डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने वाली रोड खराब है। नगर आयुक्त ने शाहपुर और पाइप लाइन मार्ग की रोड का निर्माण कराने के लिए निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि कूड़ा लेर आने वाले वाहनों के आवागमन को लेकर जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार योजना बना रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि कांवड़ यात्रा के बाद कूड़ा उठान जल्द होना चाहिए। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कूड़ा उठान व डंपिंग ग्राउंड तक कूड़ा-कचरा पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।