लोनी और ट्रॉनिका सिटी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में हुई क्षति का तत्काल कराएं आंकलन: मयूर माहेश्वरी

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने अधिकारियों संग की बैठक
आपदा राहत कोष से औद्योगिक एवं आवासीय क्षेत्रों में जलनिकासी के लिए यूपीसीडा के डीजीएम को दिए निर्देश

गाजियाबाद। लोनी और ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित हुई क्षति का अब तत्काल आंकलन कराया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अस्मिता लाल अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम लोनी शाल्वी अग्रवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, ट्रॉनिका सिटी के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में आई बाढ़ प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र जल निकासी कराए जाने और उद्यमियों को आपदा राहत कोष से कुछ मदद कराए जाने, चिकित्सा कैंप लगाए जाने और क्षेत्र को रोनेटाइज किए जाने की मांग की गई।

पानी की निकासी के लिए पंप उपलब्ध कराए जाने और बिजली आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की गई। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने एसडीआरएफ के नोडल अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव को बाढ़ के कारण हुई क्षति का तत्काल आंकलन कराते हुए संबंधित विभागों से प्रस्ताव प्राप्त कर प्राथमिकता पर धनराशि उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। ताकि क्षतिग्रस्त सिविल, विद्युत को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जा सकें। उद्योगों को राहत मिल सके। औद्योगिक संगठनों की मांग पर उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व और जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त को निर्देश दिए किए इकाइयों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए जिन उद्यमियों को क्षति हुई है। उन्हें जिला प्रशासन के आपदा राहत कोष से यथासंभव मदद दिलाई जाए। औद्योगिक एवं आवासीय क्षेत्रों में जलनिकासी कराए जाने के लिए यूपीसीडा के डीजीएम को निर्देश दिए। एसडीएम लोनी शॉल्वी अग्रवाल को निर्देश दिए कि अतिरिक्त पंप सेट उपलब्ध कराए जाए। जलभराव की जल्द से जल्द निकासी हो सके। औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर जिन इकाइयों के बेसमेंट में जलभराव हो गया है,

उसे शीघ्र निकाला जाए। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से शीघ्र क्षेत्र में जगह-जगह चिकित्सा कैंप लगाए जाने का आश्वासन दिया। क्षेत्र में शीघ्र विद्युत आपूर्ति पुनर्बहाल कराए जाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में सभी उद्यमियों को शीघ्र इकाई पुनर्संचालन के लिए हर संभव मदद की जाएगी। ताकि औद्योगिक संचालन शीघ्र पुर्नस्थापित हो सके। उन्होंने टूटे तटबांध का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त, सीएमओ,विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर,जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, उपमहाप्रबन्धक (सिविल), सहायक महाप्रबंधक (विद्युत) परियोजना अधिकारी,यूपीसीडा के आरएम विनीत प्रियदर्शी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने के लिए विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर नीरज स्वरूप को निर्देश दिए।

सीएमओ को औद्योगिक क्षेत्र में फॉगिंग,कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव आदि किए जाने के निर्देश दिए। नगर निगम व नगर पालिका परिषद से तत्काल अतिरिक्त पंप एवं अन्य मशीनरी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। सीईओ ने जिलाधिकारी बागपत से भी वार्ता कर जल निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा है।