स्वीकारोक्ति : अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक चीन में

-चीनी सेना ने हॉट लाइन मैसेज के जबाव में जानकारी दी

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से कुछ दिन पहले लापता 5 युवक चीन में हैं। चीनी सेना की इस बात की पुष्टि कर दी है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारतीय सेना के हॉट लाइन मैसेज का जवाब दिया है। पीएलए ने माना है कि अरुणाचल से लापता पांचों युवक चीन की सीमा में मिले हैं। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि पांचों युवकों को भारत को सौंपने के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया था कि चीनी सेना ने 5 भारतीय नागरिकों को कथित रूप से अगवा कर लिया है। विधायक एरिंग ने सरकार से इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले चीन ने इस मुद्दे पर बेहद अटपटा जबाव दिया था। चीन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता। वह अरुणाचल को हमेशा से चीन के दक्षिणी तिब्बत का क्षेत्र मानता आया है। चीन का आरोप है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात भारतीय सैनिकों ने सोमवार को गैर कानूनी तरीके से वास्तविक सीमा रेखा को पार किया। चीनी सीमा पर तैनात सैनिकों पर वार्निंग शॉट्स फ़ायर किए। हालांकि भारतीय सेना ने चीन के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय सेना का कहना है कि चीन झूठ बोल रहा है। सीमा पर चीनी सैनिकों की तरफ से फायरिंग की गई थी। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर लंबे समय से भारत-चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। दोनों पक्षों के बीच कई बार टकराव की नौबत आ चुकी है।