नेपाल के प्रधानमंत्री देउवा से तरूण मिश्र की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली। पांच दिवसीय नेपाल भ्रमण के चौथे दिन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा से उनके निजी निवास बालुवाटार में शिष्टचार भेंटवार्ता की। महामंत्री मिश्र का पांच दिवसीय नेपाल भ्रमण निजी होते हुए भी सदियों पुराने नेपाल-भारत संबंध के संदर्भ में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा से विस्तृत चर्चा हुई। गौरतलब है कि नया संविधान जारी होने के बाद दोनों देशों के संबंधों को और भी प्रगाढ़ करने के लिए आभार एवं धन्यवाद का भी आदान-प्रदान किया गया। महामंत्री मिश्र ने बाबा पशुपतिनाथ मंदिर एरिया के बहुआयामिक विकास पर विशेष रूप से जोर दिया, जिस पर प्रधानमंत्री देउवा ने गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही। महामंत्री मिश्र को पुन: नेपाल आने का आग्रह प्रधानमंत्री ने किया है। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में महामंत्री मिश्र ने नेपाल के संत एवं त्यागी नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री एवं सांसद महंत ठाकुर जी से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान  ठाकुर ने मधेश एवं नेपाल की राजनीति पर चर्चा कर विगत में उनके पार्टी द्वारा किए गए विभिन्न संघर्ष से अवगत कराया। मधेश एवं नेपाल के विकास के लिए अपनी ओर से अपने संगठन तथा भारत की सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की महामंत्री मिश्र ने प्रतिबद्धता जाहिर की है। मधेश की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले परमेश शाह ने जो स्व. नेता गजेंद्र नारायण सिंह के सहयोगी भी रह चुके हैं, उन्होंने इन तमाम कार्यकमों में समन्वय एवं सहयोग किया है, उन्हें विशेष धन्यवाद देकर उन्हें महामंत्री मिश्र ने भारत आने का न्योता दिया है। देश की 65 प्रतिशत आबादी वाले बहिष्कृत समुदायों के लिए अधिकार की लड़ाई में संघर्षशील अन्य नेताओं के साथ हुई मुलाकात के बारे में मिश्र के दिल्ली आगमन पर चर्चा होगी।