यूनिसेफ इंडिया की कंट्री प्रमुख बनी सिंथिया मैककैफ़री

संतोष कुमार सिंह

नई दिल्लीः सिंथिया मेककेफरी को भारत मे अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ का कंट्री प्रमुख बनाया गया है। उन्होंन आज भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव ( पश्चिम) संजय वर्मा से मुलाकात की और भारत में नए यूनिसेफ प्रतिनिधि के रूप में अपना परिचय दिया।
कई अहम भूमिकाओं में रही हैं मेककेफरी
मैककैफ्रे ने यूनिसेफ मुख्यालय में कई नेतृत्वकारी भूमिकाओं में काम किया है। उनके पास निदेशक कार्यालय के नवाचार, और कार्यकारी निदेशक के कार्यालय के निदेशक और चीफ ऑफ स्टाफ सहित 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव यूनिसेफ के साथ रहा है। भारत आने से पहले वह चीन में यूनिसेफ की प्रतिनिधि थीं।

भारत में यूनिसेफ के प्रतिनिधि के रूप में मेककेफरी बच्चों के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण करने में यूनिसेफ इंडिया कंट्री प्रोग्राम का नेतृत्व करेंगी और इस लिहाज से क्या बेहतर रणनीतिक सूझबूझ हो सकती है इस दिशा में काम करेंगी। इस बाबत मेककेफरी ने कहा,” भारत ने पिछले दशकों में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की बेहतरी की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। मैं भारत सरकार के साथ यूनिसेफ की मजबूत साझेदारी के निर्माण और हर बच्चे के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरे भारत में मिलकर काम करने की आशा करती हूं।’’
यूनिसेफ के साथ मेककेफरी का सफर
मैककैफ्रे 2001 में एक वरिष्ठ कार्यक्रम सलाहकार के रूप में यूनिसेफ में शामिल हुईं, जो संयुक्त राष्ट्र के बच्चों से जुड़ी एजेंसी और संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की सरकारों के बीच संबंधों का नेतृत्व करती हैं। आगे चलकर उन्होंने यूएस फंड फॉर यूनिसेफ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया और दुनिया भर में एजेंसी के काम के लिए फंड जुटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही मेककेफरी ने विश्व बैंक के यूएस कार्यकारी निदेशक के कार्यालय में भी काम किया है जहां उन्होंने अफ्रीका, ऋण राहत, स्वास्थ्य, शिक्षा और संघर्ष के बाद उपजी परिस्थितियों और उससे जुड़े सवालों और मुद्दों को लेकर समन्वयकारी भूमिका निभाई।

मेककेफरी अमेरिका की नागरिक हैं। उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय एलबीजे स्कूल से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री और वेंडरबिल्ट विश्वविद्यालय से कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बचाव समिति के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय विकास कैरियर की शुरुआत की।

उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ दुनिया के सबसे वंचित बच्चों की बेहतरी के लिए दुनिया के 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में काम करती है। संस्था का लक्ष्य हर बच्चे के लिए, हर जगह, हर किसी के लिए एक बेहतर दुनिया बनाना है।