खुले में निर्माण सामग्री सड़क पर मिली तो होगा जब्त: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-म्युनिसिपल कमिश्नर ने अधिकारियों संग किया शहर का भ्रमण

गाजियाबाद। सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री रखकर बेचने और भवन निर्माण के लिए सामग्री सड़क पर डलवाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया है। शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सड़कों को धूल मुक्त अभियान चलाया रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को वसुंधरा जोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को जायजा लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों पर धूल न उड़ें। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं, खुले में कंस्ट्रक्शन सामग्री रखी हुई मिलने पर उसे जब्त करने की कार्रवाई करें। शहर में ग्रैप लागू हो गया है। ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव और मशीन से सड़कों की धूल भी साफ कराई जा रही है।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, वसुंधरा जोनल प्रभारी राजवीर सिंह आदि के साथ वसुंधरा जोन क्षेत्र के सेक्टर-8, सेक्टर-10 वसुंधरा में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए बेहतर व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए। कंस्ट्रक्शन सामग्री खुले में पड़ी हुई मिलने पर चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।वसुंधरा के वार्ड क्षेत्र में निरीक्षण किाय। इसके साथ ही वार्ड-61 के मुख्य मार्ग का जायजा लेते हुए कनावनी पुलिया के आसपास धूल मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद साहिबाबाद क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।