कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम है नारी: उपासना अरोड़ा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लैंगिक समानता थीम पर परिचर्चा

नई दिल्ली। स्थानीय द क्लेरिजस होटल के सीनेट लाउंज में मंगलवार को एसोचैम (एएसएसओसीएचओएम) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता थीम आधारित परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें एसोचैम की सहायक महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन मंजरी चन्द्र ने किया। वहीं, एसोचैम के राष्ट्रीय सशक्तिकरण परिषद की को-चेयर और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन उपासना अरोड़ा ने महिलाओं की विशेषता एवं महत्ता से अवगत कराया।

जबकि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, केंद्रीय आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर डॉ ईश्वर वी. बासव रेड्डी ने परिचर्चा सत्र को सम्बोधित करते हुए महिलाओं की समुचित दिनचर्या व उनके स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की धर्मपत्नी और सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता मृदुला प्रधान ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के दूरगामी हितों के दृष्टिगत उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों और किये गए यादगार पहलों की चर्चा करते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसोचैम की सहायक महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने सभी अतिथियों को प्राणवायु बर्धक पौधा भेंट किया।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी, की निदेशिका उपासना अरोड़ा ने कहा कि
कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है। यह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया के लिए हम कौन हैं, इसका एक सौम्य अनुस्मारक है। सभी सफल महिलाओं को कम से कम 20 महिलाओं को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कदम उठाने होंगे।

उन्होंने कहा एक लड़की सृष्टि को आगे बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान देती है। एक स्वस्थ परिवार, एक समृद्ध समाज और एक सम्भ्रांत देश की जड़ें एक स्वस्थ बालिका में ही निहित होती हैं। इसलिए हमें शुरू से ही बालिकाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और अच्छे भोजन की आदतों को सुनिश्चित करना चाहिए। उनके मानसिक स्वास्थ्य और सबसे बढ़कर एक स्वस्थ जीवन शैली पर सदैव ध्यान दिया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मिशन की सफलता का उल्लेख करते हुए डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा महिलाएंं अपनी क्षमता को खुद पहचानें, खुद पर विश्वास करें, अपनी क्षमता को लगातार बढ़ाते रहें, खुद के सीखने की प्रक्रिया और शिक्षा को लगातार मजबूत करते रहे। अब स्त्री शक्ति शिक्षक है, चिकित्सक है, अभियंता है, हवाई जहाज की पायलेट है, इंडस्ट्रियलिस्ट है, सीए है। एक महिला, एक माँ, एक बहन, एक पत्नी, एक दोस्त, एक व्यवसायी, और भी बहुत कुछ के रूप में बहुत कुछ है। वह इसे समझे और आगे बढ़े।

इस दौरान फिलैंथरोपिस्ट, इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर और सोशल वर्कर डॉ संजना जॉन द्वारा संचालित पैनल सत्र में डॉ रश्मि सलूजा, एलिन नंदी, डॉ सुवर्षा खन्ना, डॉ ब्लॉसम कोचर, पद्मश्री डॉ डीएस राणा, डॉ सुधीर कल्हण, राजदूत डॉ अमरेंद्र खाटुआ, नीलिमा द्विवेदी, डॉ सीखा शर्मा, अमित श्रीवास्तव, नमिता चड्डा, डॉ कनिका शर्मा, वरिजा बजाज, चंद्रशेखर सिब्बल, डॉ अनुभा सिंह, डॉ लतिका भल्ला, डॉ रवि गौड़, डॉ प्रीति नंदा सिब्बल, वाणी माधव, परिधि शर्मा, अनुराग अरोड़ा व निधि अरोड़ा ने महिलाओं के एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता की जरूरत पर जोर दिया।