लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद, सरकार अलर्ट

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद सुर्खियों में है। पहाड़ी क्षेत्र में पूजा स्थलों के आस-पास समुदाय विशेष के व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीदने पर उत्तराखंड सरकार भी एकाएक अलर्ट हो गई है। इसके चलते कुछ क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि की वजह से जनसांख्यिकीय बदलाव आ गया है। भविष्य में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका से बेचैन सरकार ने उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के अलावा सभी जिलाधिकारी और एसएसपी को इस प्रकरण में कार्रवाई करने को कहा गया है।

दरअसल भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने कुछ माह पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा था। पत्र में अजेंद्र अजय ने कहा था कि पहाड़ी और पूजा स्थलों के आस-पास समुदाय विशेष द्वारा भूमि खरीदना चिंताजनक है। भाजपा नेता ने भूमि की इस डील को ‘लैंड जिहाद’ बताया था। अब उत्तराखंड सरकार का एक पत्राचार प्रकाश में आया है। एक आधिकारिक संचार में कहा गया है कि यह उसके संज्ञान में आया है कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में तेजी से जनसंख्या वृद्धि की वजह से जनसांख्यिकीय बदलाव आया है। दुष्परिणाम रूवरूप कुछ समुदायों के नागरिकों का प्रवास के रूप में नजर आना आरंभ हो गया था।

ऐसे में कुछ स्थानों पर सांप्रदायिक माहौल खराब होने की संभावना है। सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), सभी डीएम और एसएसपी को समस्या के निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में शांति समितियों के गठन का आह्वान किया है। ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है। बता दें कि इसके पहले उत्तराखंड में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं।