बिजली विभाग के कर्मचारियों की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच

बझैडा खुर्द व बडौदा सिहानी में घटित घटनाओं के मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम को जांच सौंपी

उदय भूमि संवाददाता
धौलाना। जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम धौलाना को 2 सिंतबर को पिलखुवा के मदापुर में बिजली का करंट लगने से हुई संविदा कर्मियों की मौत व 5 सितंबर को थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में हुई गौकशी की घटना के बाद मामले में विधिक कार्रवाई करते एसडीएम धौलाना को मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच सौंपी है।

चीफ इंजीनियर ऑफिस में बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर को हुआ कोरोना

जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने एसडीएम धौलाना अरविंद कुमार द्विवेदी को दोनो मामले में जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए आमजन को सूचित किया है कि इस संबंध में कोई भी आमजन, एक सप्ताह की अवधि में लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। बता दें कि पिलखुवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदापुर के जंगल में बिजली की लाइन करते समय शटडाउन के दौरान बिजली आपूर्ति शुरू करने के कारण दो विद्युत संविदा कर्मी अमित शर्मा निवासी बझैडा खुर्द, अरुण शर्मा निवासी करनपुर जट्ट की करंट की चपेट में आने पर मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

चीफ इंजीनियर को हुआ कोरोना, गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

घटना से आमजन में रोष होने पर घटना की जांच हेतु उप मजिस्ट्रेट धौलाना अरविंद कुमार द्विवेदी जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उप मजिस्ट्रेट धौलाना को निर्देशित किया गया है कि सीआरपीसी के अंतर्गत किए गए प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को भी सूचित करते हुए सप्ताह के अंदर जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में किसी व्यक्ति या आमजन के पास कोई लिखित एवं मौखिक साक्ष्य हो तो 1 सप्ताह की अवधि के अंदर धौलाना को अवगत करा सकता है।