कैंप में 482 लोगो की ओक्सिमेटर द्वारा पल्स एवं ऑक्सिजन की जांच की गयी

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुवा।
उत्तर प्रदेश में जनता बहुत परेशान हो चुकी है। जबकि दिल्ली में आप सरकार 200 यूनिट बिजली का बिल शून्य दे रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार 14 सो रुपए वसूल रही है। कोरोना काल में जहां एक ओर आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। रोजगार का टोटा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ही उत्तर प्रदेश में लोगों को राहत दे सकती है। यह विचार आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने गांव अनवरपुर, नया गांव, देहपा, आलमपुर, आजमपुर आदि गांवो में वयक्त किए। उन्होने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में  आम आदमी पार्टी को बहुमत के साथ जीताये। कैंप में 482 लोगो की ओक्सिमेटर द्वारा पल्स एवं ऑक्सिजन की जांच की गयी। डोर-तो-डोर कैंप मे डॉक्टर मनोज तोमर, विनोद सैनी, रहीसुद्दीन सैफी का योगदान रहा। सी एम चौहान ने कहा कि राज्यसभा संसाद प्रदेश प्रभारी संजयसिंह के निर्देशन मे पूरे प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा के गाँव गाँव जा  अभियान जाकर चलाया जा रहा है।