बॉलीवुड में शोक : गायक बालासुब्रमण्यम का निधन

40 हजार गीतों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा

नई दिल्ली। प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 सितम्बर को बालासुब्रमण्यम का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। अपने सिंगिंग करियर में उन्होंने 16 भाषाओं में करीब 40 हजार गाने गाए थे। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी यह रिकॉर्ड दर्ज है। 74 वर्षीय एसपी बालासुब्रमण्यम विगत 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से उनका उपचार चल रहा था। वह चेन्नई में निजी अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बालासुब्रमण्यम ने 60 के दशक में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। माना जाता है कि उन्होंने 16 भाषाओं में करीब 40 गाने गाए थे। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी यह रिकॉर्ड दर्ज किया जा चुका है। इसके अलावा एक बार में 21 गानों को रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड भी बाला के नाम है। साउथ इंडिया के संगीतकार उपेंद्र कुमार के लिए उन्होंने सिर्फ 12 घंटे में 21 गीत रिकॉर्ड किए थे। फिल्म मैंने प्यार किया के गीत दिल दीवाना के लिए बालासुब्रमण्यम को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म के अन्य गीत जैसे आते जाते, कबूतर जा जा, आजा शाम होने आई, मेरे रंग में रंगने वाली और टाइटल सॉंन्ग (मैंने प्यार किया) में भी बालासुब्रमण्यम ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। उन्हें प्लेबैक सिंगिंग के लिए 6 बार नेशनल फिल्म अवॉड्र्स मिल चुके हैं। ये सभी अवॉड्र्स उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले हैं।