सबके राम : नेपाल में अयोध्यापुरी धाम की तैयारी

40 एकड़ भूमि चिन्हित, मास्टर प्लान भी तैयार

काठमांडू। नेपाल में अब अयोध्यापुरी धाम का निर्माण किया जाएगा। वहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा। इसके लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। रामनवमी के अवसर पर भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का काम शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है।
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने भगवान राम की नगरी अयोध्या के नेपाल में होने का दावा किया था। हालांकि भारत के साधु-संतों और भाजपा सरकार ने ओली के बयान की निंदा की थी। बाद में नेपाल सरकार को सफाई देनी पड़ी थी। इसके इतर नेपाल के चितवन जनपद की नगर पालिका ने 40 एकड़ भूमि पर अयोध्यापुरी धाम का निर्माण करने का निर्णय लिया है। माडी नगर पालिका ने भूमि चिन्हित कर ली है। माडी के मेयर ठाकुर प्रसाद धाकल ने बताया कि 29 सितंबर को आयोजित बैठक में धाम के निर्माण का फैसला किया गया है। वर्तमान में अयोध्यापुरी पार्क की 40 एकड़ भूमि अयोध्यापुरी धाम के लिए आवंटित की गई है। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के नेपाल में होने का दावा करने के बाद प्रधानमंत्री ओली ने और ज्यादा साक्ष्य जुटाने को पुरातात्विक खुदाई करने के निर्देश दिए थे। प्रधानमंत्री ओली ने माडी नगर पालिका को हर तरह से सहयोग देने की भी बात कही थी। मेयर धाकल ने बताया कि नगर पालिका के पास 50 बीघा अतिरिक्त भूमि है। अयोध्यापुरी धाम के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। जल्द विस्तृत रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। उधर, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने अयोध्यापुरी के साथ रामायण से जुड़े आस-पास के क्षेत्रों को भी विकसित करने की बात कही है। माडी के पास वाल्मीकि आश्रम, सीता के वनवास के दरम्यान रहे जंगल, लव-कुश का जन्मस्थान आदि क्षेत्रों को भी विकसित किया जाएगा।