6 नए भू-माफिया घोषित, जिला प्रशासन ने दिखाए कड़े तेवर

ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने भू-माफिया के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। चर्चित चिटहेरा भूमि घोटाले में फंसे यशपाल तोमर समेत 6 आरोपियों को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया है। इसके अलावा निजी कंपनी पर भी कार्रवाई की गई है। इस कंपनी को भी भू-माफिया की लिस्ट में डाला गया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जिले में 132 व्यक्ति भू-माफिया घोषित हो चुके हैं।

उधर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भू-माफिया घोषित करने के लिए डीएम को हाल ही सूची भेजी थी। प्राधिकरण ने इस सूची को लंबित रखने की अपील की है। दरअसल भेजी गई सूची की पुन: जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में गुरुवार को एंटी टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में ग्राम चिटेहरा के पट्टों की भूमि को भूमाफिया द्वारा अवैधानिक तरीके से क्रय विक्रय करने तथा भूमि पर किये जा रहे कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई। बैठक में इस मामले के आरोपी यशपाल तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरवाला जिला बागपत को भू माफिया घोषित किया गया।

इस समय वह डी-1 यूनेस्को अपार्टमेन्ट पटपड़गंज, दिल्ली में रह रहा है। यशपाल तोमर को उत्तराखंड में हरिद्वार के जिलाधिकारी और मेरठ के जिलाधिकारी भूमाफिया घोषित कर चुके हैं। इसके साथ ही फर्म त्रिदेव रिटेल प्रालि, ए-3, दीवान सी अपार्टमेन्ट, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली को भूमाफिया घोषित किया गया। डीएम ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 346, 345, 350, 348, 351 व 349 में बिना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनुमति एवं नक्शा पास कराए बिना प्लाटिंग की गई। इसको लेकर रामवीर पुत्र चिरंजीव, ओमपाल पुत्र तेजा, अरुण पुत्र हरपाल निवासी ग्राम बहलोलपुर और मुकेश पुत्र वेदराम व मनोज पुत्र जगराम निवासी ग्राम सर्फाबाद को भू माफिया घोषित किया गया है। डीएम ने इन सभी के विरुद्ध केस दर्ज करके कार्रवाई करने के लिए कहा है।

बैठक में एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर पुलिस उपायुक्त इलमारनजी आदि उपस्थित रहे। डीएम ने पूर्व में घोषित भूमाफिया मनोज कुमार निवासी सलीमपुर मांजरा ग्राम बुराडी दिल्ली, विकास निवासी ग्राम सर्फाबाद और पदम, राजपाल, विजय पुत्रगण लखमी निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम दादरी को दिए हैं। इसके अलावा पूर्व घोषित भूमाफिया कुलदीप शर्मा, सेक्टर-135 नोएडा, यदवेन्द्र सिंह हाल निवासी नगली नगला तहसील सदर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण/सिंचाई विभाग को दिए हैं।