ग्रेटर नोएडा पहुंचे अमित शाह ने महिलाओं को लेकर कही ये बात, बोले महिलाओं को सशक्त बनाती हैं सहकारी संस्थाएं

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में सहकारी संस्थाओं की अहम भूमिका है। यह संस्थाएं महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ विभिन्न स्तरों पर गांवों के समुचित विकास में सहयोग करती हैं। गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को वर्ल्ड डेयरी समिट में शिरकत करने पहुंचे थे। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने सहकारी समिति के दुग्ध उत्पादक और सदस्यों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह संस्थाएं महिलाओं को सशक्त बनाती हैं। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर गांवों के विकास में मदद करती हैं। वर्ल्ड डेयरी समिट का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। उधर, इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर के लिए जाते समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का डीएनडी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं वर्ल्ड डेयरी समिट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का डेयरी कॉपरेटिव सिस्टम हमारे डेयरी सेक्टर की दूसरी विशेषता है।

यह डेयरी कॉपरेटिव देश के 2 लाख से ज्यादा गांवों में करीब 2 करोड़ किसानों से दिन में 2 बार दूध जमा करती है और उसे ग्राहकों तक पहुंचाती है। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मिडिल मैन भी नहीं होता और ग्राहकों से जो पैसा मिलता है, उसका 70 प्रतिशत से ज्यादा सीधा किसानों की जेब में जाता है। यही नहीं गुजरात में यह रकम पैसे सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जाती है। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति की वजह से डेयरी सेक्टर में ज्यादातर लेन-देन बेहद तेज गति से होने लगा है। मैं समझता हूं कि भारत की डेयरी कोऑपरेटिव और इसके लिए विकसित किया गया डिजिटल सिस्टम दुनिया के बहुत से देशों के किसानों के लिए बहुत काम आ सकता है।