नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर मंथन

दिल्ली-एनसीआर से सीधे जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट
कनेक्टिविटी के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट (जेवर) के लिए प्रस्तावित कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है। एयरपोर्ट के लिए दिल्ली-एनसीआर से सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में टर्मिनल बिल्डिंग में मेट्रो व बुलेट ट्रेन के स्टेशनों के निर्माण पर भी चर्चा की गई। परियोजना एरिया में पानी की निकासी व नहरों की शिफ्टिंग के प्रगति कार्यों को जाना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रनवे निर्माण के दौरान यमुना नदी के बहाव को भी ध्यान में रखा जाएगा। तय किया गया कि अब तकनीकी मुद्दों को लेकर अब प्रतिमाह 10 तारीख को बैठक होगी। जेवर एयरपोर्ट को लेकर नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफर श्लेनमैन भी मौजूद रहे। बैठक में एयरपोर्ट की साइट पर अब तक संपन्न कार्यों की समीक्षा की गई। एयरपोर्ट से दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों की कनेक्टीविटी की योजना को मूर्त रूप देने के लिए चर्चा हुई। दिल्ली से हाईस्पीड रेल कनेक्टीविटी (बुलेट ट्रेन), नोएडा व दिल्ली से मेट्रो कनेक्टीविटी, एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए प्रस्तावित सड़क मार्गों का निर्माण आदि की प्रगति जानी गई। बताया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग में ही मेट्रो व बुलेट ट्रेन के स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसलिए इनके निर्माण में सावधानी बरतनी होगी ताकि ठीक ढंग से परियोजना को पूरा किया जा सके। बैठक में कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इस कमेटी में यमुना प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, डीएमआरसी, नियाल व हाईस्पीड रेल कापोर्रेशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कमेटी प्रतिमाह 10 तारीख को बैठक करेगी। इसमें सभी तकनीकी पहलुओं की जांच होगी। साथ ही मासिक प्रगति रिपोर्ट रखी जाएगी। इससे परियोजना गति पकड़ेगी। बैठक में पानी की निकासी, नहरों को शिफ्टिंग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि रनवे निर्माण के समय यमुना नदी के बहाव को ध्यान में रखा जाएगा ताकि आगे किसी तरह की दिक्कत ना आए। परियोजना की जद में 14 तालाब आए हैं। ये सभी तालाब 3.85 हेक्टेयर में दयानतपुर, रोही, पारोही और किशोरपुर गांवों में हैं। एयरपोर्ट का काम शुरू होने से पहले इन तालाबों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। नाले व माइनर की की शिफ्टिंग का काम सिंचाई विभाग कर रहा है। दयानतपुर और रोही में तीन-तीन सरकारी स्कूल हैं। छह स्कूलों की जगह अब 2 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाए जाएंगे। जेवर बांगर में एक विद्यालय में 19 और दूसरे विद्यालय में 5 कमरे होंगे। अब यह काम यमुना प्राधिकरण करेगा। पहले यह काम शिक्षा विभाग को करना था। उधर, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट को लेकर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ बैठक की गई। इस दौरान कनेक्टिविटी और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। अब प्रतिमाह 10 तारीख को बैठक होगी।