दिल्ली बोर्डर पर चेकिंग: अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार, 2 वाहन जब्त

नोएडा। जनपद में अवैध शराब की तस्करी एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली से सटे बोर्डर, हाईवे एवं चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से तैनात है। संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों को बिना चेक किया जिले में प्रवेश भी नही दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है और 2 वाहन को मौके पर जब्त किया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध्रनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द, रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-9 के आईं ब्लॉक में दबिश देकर सनी निसान गाड़ी और 12 पेटी अवैध देशी शराब समेत आरोपी अक्षय पुत्र ताराचंद को सुसंगत धाराओं में जेल भेजते हुए वाहन को जब्त किया गया।

आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, बलराम सिंह द्वारा सेक्टर-14 नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान आई-10 कार से 21 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब दिल्ली मार्का समेत आरोपी साहिल चौहान पुत्र रमेश चौहान और सुदेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया और वाहन को जब्त किया गया। आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में सस्ती शराब के चलते तस्करी की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। मगर पकड़े जा रहे आरोपी कोई तस्कर नही है, वह निजी स्वार्थ के लिए दिल्ली से शराब की तस्करी कर रहे है। मगर वह यह भूल गए है कि दिल्ली की शराब यहां लेकर आना उनके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। दिल्ली की शराब मिलने पर जेल के साथ उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा।