मानसून से पहले शहर में स्वच्छता अभियान तेज

जलभराव से निपटने को नोएडा प्राधिकरण गंभीर

नोएडा। मानसून से पहले शहर में स्वच्छता अभियान तेज हो गया है। मानसून आने पर जलभराव की समस्या सामने आती है। जलभराव से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने समय से जरूरी प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में छोटी-छोटी पुलिया की साफ-सफाई भी कराई जा रही है ताकि जल प्रवाह में रूकावट न आए। नोएडा प्राधिकरण ने सुपर सकर मशीनों के जरिए पुलिया की सफाई का काम आरंभ कराया है। नालों की पूर्ण सफाई का काम जल्द आरंभ हो जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेसीबी वाहन ठीक तरीके से पुलिया की सफाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने फरवरी-2021 में 2 सुपर सकर मशीन खरीदी थीं। इससे पहले प्राधिकरण किराए पर मशीनों को लेकर सफाई का काम कराता था। मशीनों के किराए की एवज में मोटी रकम का भुगतान करना पड़ता था। कई बार ठेकेदार के कर्मचारी कार्य में लापरवाही भी बरत देते थे, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता था। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि बंद नालों-कलवर्ट की बेहतरीन तरीके से सफाई अब नोएडा प्राधिकरण में सुपर सकर मशीन के माध्यम से की जाएगी, क्योंकि अन्य मशीनों से नालों की सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी। बड़े स्तर पर नालों की सफाई का काम 2 सप्ताह में आरंभ कर दिया जाएग। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मानसून के दौरान शहर में जलभराव की समस्या कतई उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम कराया जा रहा है। सफाई कार्य की नियमित रूप से समीक्षा हो रही है ताकि कोई कमी सामने आने पर तुरंत दूर कराई जा सके।