अब अंधकार में नहीं डूबेंगी 124 गांवों की सड़कें

स्ट्रीट लाइट में सुधार को ग्रेना प्राधिकरण की कवायद

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुधारने की कवायद आरंभ कर दी है। खराब और बंद पड़े प्रकाश बिंदुओं को सुधारा जा रहा है। इससे गांवों की सड़कों पर रात में अंधकार नहीं रहेगा। ग्रामीणों को काफी राहत मिल सकेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के आदेश पर मातहत निरंतर विभिन्न गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर, तुस्याना, डेरीन, हबीबपुर आदि गांवों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान खराब मिली स्ट्रीट लाइटों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों ने संबंधित ठेकेदारों को सप्ताहभर के भीतर इन गांवों में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। गांवों में स्ट्रीट लाइटों के सुधार का काम आरंभ होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उधर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि प्राधिकरण के कुल 124 गांव आते हैं। सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट की स्थिति की पड़ताल की जा रही है। जहां स्ट्रीट लाइट खराब हैं, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने व जहां स्ट्रीट लाइट नहीं है, वहां नई स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पहले से तैयार कर लिया था। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण योजना अधर में लटक गई। जल्द गांवों की सड़कें रोशन हो जाएंगी। इसके बाद ग्रामीणों को रात्रि में आवागमन करने में मुश्किलें नहीं आएंगी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सेक्टरों की तर्ज पर गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।