सालभर में गांवों के विकास पर जिला पंचायत ने खर्च किए 40 करोड़

ग्रेटर नोएडा। गांवों की दशा एवं दिशा बदलने को जिला पंचायत प्रयासरत है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। सालभर में जिला पंचायत ने गांवों में निर्माण कार्यों पर सड़क, नाली, खड़ंजा आदि कायोज़्ं पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके तहत सड़क, नाली एवं खड़ंजा इत्यादि का काम कराया गया है। गांवों में अब स्ट्रीट लाइट व ओपन जिम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विकास कार्यों को गति देने के साथ राजस्व वसूली पर भी काम तेज किया जाएगा। लक्ष्य से 64 प्रतिशत से ज्यादा की वसूली की गई है।

नए विकास कार्यों को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जिला पंचायत का एक साल का कार्यकाल कार्यकाल पूरा कर लिया है। 5 सदस्यों वाली जिला पंचायत में इस एक साल में 40 करोड़ रुपये के काम कराए गए हैं। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अब तक 40 करोड़ के काम कराए गए हैं। 88 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड, काली सड़क, खड़ंजा, नाला, नाली आदि का निर्माण कार्य कराया गया है। आगामी कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

इन कामों को जल्द ही शुरू कराया जाएगा। जिला पंचायत स्ट्रीट लाइट, तालाबों का सौंदर्यीकरण, ओपन जिम बनाएगी। धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत अपनी बकाया वसूली पर जोर दिया है। एक साल में 1.65 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य से 64.7 प्रतिशत की अधिक करीब 2.55 करोड़ रुपए की वसूली की गई। है। यह वसूली किराया, लाइसेंस नवीनीकरण आदि के मद में की गई है। बकाया वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा।