आबकारी विभाग ने दबोचा हरियाणा शराब तस्कर 

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक हरियाणा शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद चोरी-छिपे तस्करी का अवैध धंधा करता था। अवैध शराब के खिलाफ की जा रही आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी कुछ तस्कर चोरी-छिपे शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए रात में अभियान चलाकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया बुधवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा थाना बादलपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर दबिश एवं छापेमारी की गई। दबिश के दौरान थाना बादलपुर स्थित धूम मानिकपुर में महाराजा होटल के पास के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर राहुल पुत्र कर्मवीर निवासी सादोपुर बादलपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का की 45 पौवे इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना बादलपुर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर होटल की आड़ में अवैध रुप से शराब तस्करी करता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।