प्रधानमंत्री आवास योजना: 3496 भवनों का समय पर पूरा किया जाए निर्माण: अतुल वत्स

-जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्मित भवनों के विकास कार्यों से संबंधित मुख्य बिंदुओं को लेकर अधिकारियों संग की बैठक
– निजी बिल्डरों द्वारा निर्मित ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों के निर्माण संबंधी कार्यों की ली जानकारी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा शहर में 3496 ईडब्लयूएस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य एवं आंतरिक और बाहय् कार्यों को भी जल्द पूरा कराना होगा। बुधवार को जीडीए सभागार में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित भवनों के विकास कार्यों से संबंधित मुख्य बिंदुओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, सीएटीपी अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार, अधिसासी अभियंता अजित बघाडिय़ा, अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार आदि इंजीनियर उपस्थित रहे। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूरा कराए जाए। जीडीए को 3496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराया जाना हैं।

जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले इन भवनों में मधुबन-बापूधाम योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवन व डासना में 432 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। इसके अलावा प्रताप विहार में 1200 भवन, नूरनगर में 480 भवन और निवाड़ी में 528 समेत 3496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जाना हैं। इनमें से मधुबन-बापूधाम व डासना में निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। प्रताप विहार में 720 भवनों का 31 अगस्त तक निर्माण पूरा हो जाएगा। प्रताप विहार में अन्य 480 भवन और नूरनगर के 480 भवनों का निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। निवाड़ी में निर्माण कार्य जारी हैं। जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली कार्य व जल निगम द्वारा जल एवं सीवर और एसटीपी प्लांट का कार्य किया जाना है। नगर निगम द्वारा अपना कार्य कराया जा रहा हैं। जबकि निवाड़ी में पीडब्ल्यूडी द्वारा भी कार्य कराया जाना है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के आंतरिक विकास कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा और योजना के बाहय कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही निजी बिल्डरों द्वारा निर्मित ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों के निर्माण संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली। जीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्मित ईडब्ल्यूएस भवनों का तय डेडलाइन तक गुणवत्ता पूर्ण मानकों के आधार पर निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। योजना के आंतरिक विकास कार्य व बाहय विकास कार्य कराते हुए निर्मित प्रधानमंत्री आवास परिसर में बिजली, पानी, सीवर, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं विकसित कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन भवनों के आवंटियों को समय पर भवनों पर कब्जा प्रदान कराने की कार्रवाई की जाए। निजी बिल्डरों द्वारा निर्माण कराए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भवनों की गुणवत्ता में बिल्डरों द्वारा कोई लापरवाही न की जाए। इसके साथ भवनों के परिसर में मूलभूत सुविधाएं विकसित कराते हुए आवंटियों को समय से भवनों पर कब्जा प्रदान कराना सुनिश्चित किया जाए।