film city – डीपीआर को मिलेगा ग्रीन सिग्नल

ग्रेटर नोएडा। film city प्रोजेक्ट के लिए कागजी प्रक्रिया को निपटाने की गति तेज हो गई है। film city की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है। जिस पर लखनऊ में जल्द अंतिम मुहर लग जाएगी। इस सिलसिले में लखनऊ में 4 अगस्त को बैठक बुलाई गई है।

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में film city को धरातल पर उतारा जाना है। सेक्टर-21 में यह प्रोजेक्ट विकसित करनी योजना है। करीब एक हजार एकड़ भूमि पर film city का विकास होगा। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर है। यमुना प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि film city के संबंध में लखनऊ में 4 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बैठक में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रस्तुत किया जाएगा। विचार-मंथन के बाद डीपीआर को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। डीपीआर मंजूर होने के उपरांत निविदा प्रपत्र तैयार कराए जाएंगे ताकि वैश्विक टेंडर निकाले जा सकें। यह प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है।

यमुना प्राधिकरण ने डीपीआर को शासन को भेज दिया था। शासन में अब film city को लेकर बैठक होगी। बैठक में डीपीआर पर अंतिम मुहर लग सकेगी। इसमें वित्तीय मॉडल पर भी निर्णय हो जाएगा। संभावना है कि film city को सालाना किराया और आमदनी में हिस्सेदारी वाला मॉडल निर्धारित किया जा सकता है। जेवर एयरपोर्ट से film city के बीच परिवहन के भी बेहतर साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।