जलभराव से निपटने को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गंभीर

साफ-सफाई में बाधक अवैध रैंप ध्वस्त किए गए

ग्रेटर नोएडा। जलभराव से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काफी गंभीर नजर आ रहा है। इसके मद्देनजर सीवर और ड्रेनेज के मैनहोल को रैंप का निर्माण कर ढक लिए जाने के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। संबंधित आवंटियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस कार्रवाई से आवंटियों में खलबली मच गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर बीटा-1 में मैनहोल को ढकने वाले कई रैंप शुक्रवार को ध्वस्त कर दिए। इससे जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो सकेगी। रैंप तोड़ने के बाद मैनहोल की सफाई की गई। तोड़फोड़ की कार्रवाई का खर्च प्राधिकरण अब आवंटियों से वसूलने की तैयारी में है। ग्रेनो प्राधिकरण ने अवैध रूप से निर्मित रैंप एवं बंद किए गए ड्रेन चैंबर को साफ करने का अभियान शुरू किया है। ऐसे आवंटियों से प्राधिकरण ने अपील की थी कि वह रैंप तोड़कर चैंबर को खोल दें ताकि सफाई कराई जा सके। इसके बावजूद आवंटियों ने इस पर कार्रवाई नहीं की।

ऐसे में प्राधिकरण ने सख्ती शुरू कर दी है। सेक्टर बीटा-1 में शुक्रवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। वर्क सर्किल के सीनियर मैनेजर एमके धारीवाल, बीपी सिंह, मनोज चौधरी, सुंदर कसाना ने पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की। सेक्टर बीटा-1 में अवैध रूप से तैयार रैंप को तुड़वाया गया एवं जो ड्रेन चैंबर रैंप में बंद थे, उन्हें प्राधिकरण ने निकलवा दिया है। अधिकारियों ने सभी सेक्टरवासियों से अपील की है कि जिन नागरिकों ने रैंप में ड्रेन चेंबर बंद कर रखे हैं, उन्हें खुद जल्द से जल्द निकलवा दें। यदि प्राधिकरण कार्रवाई करेगा तो तोड़ने के साथ-साथ जुर्माना भी आवंटी से वसूला जाएगा।