ग्रेनो प्राधिकरण सक्रिय, औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार

किसानों से सीधे संवाद कर 900 हेक्टेयर भूमि होगी क्रय

ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरसंभव कोशिशें कर रहा है। इसके लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्रेनो प्राधिकरण अब 900 हेक्टेयर भूमि क्रय करने की तैयारी में जुट गया है। यह भूमि किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ली जाएगी। किसानों के साथ संवाद कर भूमि खरीदने की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसके मद्देनजर अधिसूचित क्षेत्र के 12 गांवों में जून और जुलाई में प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में किसानों की भूमि से संबंधित दस्तावेज की जांच की जाएगी और मौके पर कब्जा लेने के बाद किसानों को मुआवजे के चेक प्रदान कर दिए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक विकास के लिए भूमि कम पड़ रही थी। लिहाजा इंडस्ट्री के लिए आरक्षित सेक्टर में जमीन की आवश्यकता थी, जिसे देखकर किसानों से सीधे भूमि खरीदने का निर्णय लिया गया है। जून और जुलाई में भूमि खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। तदुपरांत उद्योगों के लिए आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा 900 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। जिसके लिए प्राधिकरण अभी तक लगभग 345 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर चुका है। इसके अलावा शेष 555 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए प्राधिकरण किसानों की सहमति पर गांवों में शिविर लगाकर मुआवजा बांटेगा। प्राधिकरण 12 गांवों की भूमि अधिग्रहित कर वहां औद्योगिक इकाई स्थापित कराएगा, जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। ग्राम लडपुरा में 7 जून को, पोवारी में 9 जून को, सुनपुरा में 11 जून को, भोला रावत में 14 जून को, जानसमाना में 16 जून को, खेड़ी में 18 जून को, भनौता में 21 जून को, इमलियाका में 23 जून को, वैदपुरा में 25 जून को, धूम में 28 जून को, अटाई मुरादपुर में 30 जून को च दादूपुर में 2 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा।