पर्यावरण दिवस पर ग्रेनो प्राधिकरण की अह्म शुरुआत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रूकेगा प्रदूषण, बढ़ेगी हरियाली
सीईओ नरेंद्र भूषण ने पौधरोपण का आह्वान किया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने विश्व पर्यावरण दिवस पर महत्वपूर्ण शुरुआत की है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हरियाली को बढ़ाकर प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। यह कवायद शनिवार को शुरू कर दी गई। इससे नागरिकों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा। ग्रेनो प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेनो वेस्ट में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के कारण प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। टेक जोन-4 एक मूर्ति गोल चक्कर के पास शनिवार को सड़क किनारे घास लगाकर हरियाली, ग्रीनरी और पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1, टेक जोन-4, सेक्टर 4, 10, 12, 16, 16 भी, 16 सी आदि में कुल 27.6 किलोमीटर क्षेत्र में घास व पौधरोपण का काम किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 2 करोड़ 24 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शोधित जल की आपूर्ति, व्यवस्था, पाइप लाइन बिछाने एवं अन्य आवश्यक प्रबंध को भी पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पर्यावरण दिवस पर प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकण के पास और मेट्रो डिपो से सेक्टर म्यू-2 को जाने वाली सड़क पर पौधरोपण की शुरुआत की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने आह्वान किया की आएं मिलकर वृक्ष लगाएं, जिससे पर्यावरण बेहतर हो सके। इस अवसर पर जीएम अशोक अरोड़ा, सीनियर मैनेजर कपिल सिंह, सीनियर मैनेजर प्रवीण सलौनीया, हरेंद्र भाटी, सुरेंद्र भाटी,आदि मौजूद रहे।