आईआईए ने उद्योगों में तकनीकी की संभावना पर चर्चा की

सरकार की विभिन्न योजनाओं से उद्यमियों को कराया अवगत

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा टाटा नेक्सआरक के सहयोग से टेक्नोलॉजी अवेयरनेस एवं जैम अपॉर्चुनिटी विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए उद्यमियों ने अपने उद्योगों में टेक्नोलॉजी की संभावना पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम में गाजियाबाद, सिकंद्राबाद, बुलंदशहर, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के 50 से ज्यादा उद्यमियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में उद्यमियों को अवगत कराकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि उद्यमी सरकार के विकास के एजेंडा को आगे लेकर चलें और प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। कार्यक्रम में विशरद गौतम ने उद्यमियों को जेम पोर्टल के विभिन्न टेंडर के विषय में अवगत कराया। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया की भारी संख्या में जेम पोर्टल में खुद को रजिस्टर्ड कराएं और गवर्नमेंट की खरीदारी में भागीदार बनें। वहीं, जेड रहमान ने न्यू टेक्नोलॉजी के बारे में उद्यमियों को जागरूक किया और उन्हें टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने की सलाह भी दी। लोगों से आगे भी इस तरह के टेक्नोलॉजिकल समारोह में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने आगे नए क्लस्टर बनाने व इन्नोवेशन सेंटर स्थापित करने की इच्छा जाहिर की, जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके और क्षेत्र के नवयुवकों को रोजगार की भरपूर संभावनाएं मिलें। मंडलीय अध्यक्ष बी.आर. भाटी ने मंडल के विकास के कार्यों में प्रगति लाने के लिए उद्यमियों को हर प्रकार की संभव सहायता प्रदान करने की आशा व्यक्त की और क्षेत्र में नए आईटीआई एंड डिप्लोमा इंस्टीट्यूट स्थापित किए जाएं। जितेंद्र राणा ने विभिन्न जिलों से आए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उद्यमियों की सराहना की गई।

इस अवसर पर बीआर भाटी (डिविजनल चेयरमैन), विशारद गौतम (चेयरमैन जीईएम कमेटी), जेड रहमान (चेयरमैन न्यू टैक्नोलॉजी), जितेंद्र सिंह राणा (चैप्टर चेयरमैन), अमित शर्मा (सचिव), राकेश बंसल (ट्रेजरर), विपिन महाना, सरबजीत सिंह, मुकेश अग्रवाल जामी, शिशूपम त्यागी, मनोज सरधना, हिमांशु पांडे, राकेश कुमार, सोमेश कौशिक, विजेंद्र गोयल, संजय, पीके शर्मा, नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता, सचिव नवीन गुप्ता, आशीष वेस्ट, अनिल यादव, के चेयरमैन राकेश अनेजा, जे.पी. कौशिक, प्रदीप गुप्ता, मनोज कुमार चेयरमैन पीएनजी कमेटी, नितिन जैन चेयरमैन सिकंद्राबाद चैप्टर, प्रदीप सिंघल चेयरमैन बुलंदशहर चैप्टर विकास आदि मौजूद रहे।