उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण: डीएम

-उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में शनिवार को उद्योग बंधुओं के साथ बैठक की। डीएम ने बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाये। उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं भूजल विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक द्वारा अवगत कराया गया कि आवास विभाग से संबंधित मानचित्र स्वीकृति संबंधी कुछ ऐसे प्रकरण हैं जिनमें आवेदकों द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण उक्त प्रकरण लंबित बने हुए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा सभी आवेदकों को पूर्ण शुल्क जमा कराने हेतु एवं मुख्य नगर नियोजक को उक्त प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। भूजल विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा उनकी ओर से एक पत्र अध्यक्ष भूजल विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग/नोडल अधिकारी भूजल को दिए गए। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संख्या शून्य हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए एवं आगामी उद्योग बंधु बैठक में लंबित प्रकरणों के शत प्रतिशत निस्तारण सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। स्वदेशी पॉलिटेक्स कंपाउंड में अवस्थापना से संबंधित सुविधाओं के संबंध में स्वदेशी पॉलिटेक्स इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारी अजीत सिंह नंदा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वदेशी पॉलिटेक्स उक्त क्षेत्र में सड़क, नाली एवं स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने को तैयार है, जिसके लिए इकाई द्वारा एक माह का समय मांगा गया है, किंतु नगर निगम द्वारा इकाई द्वारा कराए जाने वाले कार्य पर आपत्ति व्यक्त की जा रही है कि इकाई द्वारा कराए जाने वाला कार्य मानक के अनुरूप नहीं है।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अभियंता नगर निगम को संबंधित इकाई, औद्योगिक संगठन एवं क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा के साथ नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर उक्त प्रकरण पर संभव समाधान निकाले जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में औद्योगिक संगठनों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों एवं नालियों की हालत अभी भी बहुत खराब है, बारिश होने पर सभी औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हो जाती है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त की पुष्टि करते हुए अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा भी साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि उक्त क्षेत्र में जलभराव की समस्या काफी अधिक है। मुख्य अभियंता नगर निगम को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसी सड़कें एवं नाली, नाले जहां से मुख्य रूप से जल निकासी होती है, आवश्यक रूप से उचित तरीके से बनवाना सुनिश्चित करें जिससे सड़कों पर जलभराव की समस्या का समाधान हो सके।

बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम द्वारा अवगत कराया गया कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के स्थाई समाधान के लिए क्षेत्र में नए विद्युत सब स्टेशन की आवश्यकता है, जिसके लिए विद्युत विभाग ने मंजूरी दे दी है, किंतु विद्युत सब स्टेशन हेतु विद्युत विभाग के पास भूमि उपलब्ध न होने के कारण उक्त की स्थापना नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा राकेश कुमार झा को साइट-04 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत विभाग को विद्युत सबस्टेशन की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बीएस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में यूपीसीडा द्वारा स्थापित की गई। 275 स्ट्रीट लाइटों को यूपीसीडा से टेकन करने हेतु मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देशित किया गया, जिससे उक्त स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव हो सके एवं पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू हो सके।

बैंकर्स से संबंधित उद्यमियों की समस्याओं पर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबंधकों के साथ उद्यमियों की अलग से एक बैठक कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी के अंतर्गत उद्यमियों को आवंटित किए गए 45 भूखंडों का कब्जा ने दिए जाने के संबंध में उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी से उक्त क्षेत्र में आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किए जाने एवं उद्यमियों को भूखंडों का कब्जा प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी पुलिस अंशु जैन, मुख्य अभियंता नगर निगम नरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य नगर नियोजक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड साहिबाबाद, सहायक स्टांप आयुक्त कृष्ण कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विभाग गाजियाबाद, अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा जनपद के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।