चंडीगढ़ व दिल्ली की शराब के साथ तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती शराब के खिलाफ चल रही आबकारी विभाग की जंग लगातार जारी है। दिल्ली से अवैध रुप से जनपद में शराब लाने वाले व्यक्तियों की निगरानी के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार दिल्ली बोर्डर पर चौकस है। दिल्ली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के चलते अब लोगों का दिल्ली शराब से मोह भंग होता दिखाई दे रहा है। अब इसे मोह कहें या फिर आबकारी विभाग की कार्रवाई का डर, दोनों ही मामलों में दिल्ली से शराब लाने वालों की संख्या पहले की अपेक्षा कम हो गई है। मगर आबकारी विभाग की टीम अब भी दिल्ली बोर्डर पर 24 घंटे निगरानी बरते हुए है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने चंडीगढ़ व दिल्ली की अवैध शराब समेत तीन व्यक्तिों को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार देर रात दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान राज नगर एक्सटेंशन में दो व्यक्ति संत कुमार पुत्र जयपाल को 30 पौवा शौकीन संतरा एवं सुरेंद्र पुत्र नग्गा को 35 पौवे शौकीन संतरा चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में एनएच-24 पर में चेकिंग के दौरान परवेज पुत्र अबरार को 8 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया बाहरी राज्यों की शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश नही दिया जा रहा है।