जेवर एयरपोर्ट : अब 30 जुलाई को यमुना प्राधिकरण को मिलेगी डीपीआर

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) की कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो से कनेक्ट करने को प्रयास जारी हैं। इसके लिए मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) कराई गई है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को पहले यह रिपोर्ट शुक्रवार को मिलनी थी। अब 30 जुलाई को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को सौंपी गई थी। डीएमआरसी की तरफ से डीपीआर को यमुना प्राधिकरण को सौंपा जाना है।

इसके लिए पहले 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी, मगर किन्हीं कारणों से डीपीआर अब 30 जुलाई को यमुना प्राधिकरण को मिल पाएगी। तदुपरांत डीपीआर को यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा ताकि आगे की प्रक्रिया को आरंभ किया जा सके। दरअसल जेवर एयरपोर्ट और नई दिल्ली एयरपोर्ट को मेट्रो के जरिए जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए नई दिल्ली से जेवर तक मेट्रो का नया कॉरिडोर बनाया जाना है। यह कॉरिडोर करीब 72 किलोमीटर लंबा होगा। इसे 2 चरण में बनाया जाएगा। पहले चरण में जेवर से ग्रेटर नोएडा तक और दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा।

इसकी ट्रैफिक स्टडी हो चुकी है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम चल रहा है। पहले यह रिपोर्ट 15 जुलाई को मिलनी थी, मगर अब यह 30 जुलाई को मिलेगी। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट मेट्रो की डीपीआर आगामी 30 जुलाई को मिल जाएगी। बाद में यह रिपोर्ट बोर्ड बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके।