विषम परिस्थितियों में घिरे जूनियर इंजीनियर, तबादले के लिए लगाई अर्जी

लखनऊ। कोरोनाकाल में पत्नी की असमय मौत के बाद से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर सुजेश कुमार सागर को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। दो छोटे बच्चों और बुजुर्ग एवं बीमार माता-पिता की देखभाल न होने से परेशान जूनियर इंजीनियर ने मानवीय अनुकम्पा के आधार पर पर स्थानांतरण करने की अर्जी लगाई है। इस संबंध में उन्होंने प्रमुख अभियंता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग लखनऊ को पत्र लिखा है। जूनियर इंजीनियर सुजेश कुमार सागर वर्तमान में सरयू नहर अनुश्रवण खंड अयोध्या में तैनात हैं।

विगत 28 अप्रैल 2021 में कोविड महामारी के कारण उनकी पत्नी का निधन हो गया था। पत्नी के निधन के बाद से जेई के परिवार की देखभाल एवं पालन-पोषण में दिक्कतें आने लगीं। दरअसल जेई सुजेश कुमार सागर के दो बेटे हैं। जिनकी उम्र क्रमश: 6 व 15 वर्ष है। उनके बुजुर्ग माता-पिता भी परिवार के साथ रहते हैं। बुजुर्ग दंपति ह्दय, शुगर व गठिया आदि रोग से ग्रसित होने के कारण जेई के परिवार की देखभाल करने में समर्थ नहीं है। सागर का कहना है कि पति के निधन के कारण पिछले साल उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई भी बेहद प्रभावित हुई है।

छोटा बेटा अक्सर माता को याद कर रोता रहता है। इन परिस्थितियों व अपने परिवार को लेकर सागर बेहद चिंतित हैं। प्रमुख अभियंता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग लखनऊ को भेजे पत्र में उन्होंने मानवीय अनुकम्पा के आधार पर अपना तबादला बरेली अथवा बरेली के निकटतम पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं आदि जनपद में करने की अपील की है।