विश्व स्तरीय होगा जेवर एयरपोर्ट, अत्याधुनिक तकनीक का होगा उपयोग

नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह अधिकारियों के साथ पेरिस में वल्र्ड एयर टर्मिनल एक्सपो में हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) विभिन्न सुविधाओं और खूबियों से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए देश से विदेश तक में विचार-मंथन का सिलसिला चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। पेरिस में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड एयर टर्मिनल एक्सपो में जेवर एयरपोर्ट पर खुलकर चर्चा की गई। इस दौरान यमुना प्राधिकरण एवं नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने एक्सपो में शिरकत की। वर्ल्ड एयर टर्मिनल एक्सपो में प्रतिभाग करने के बाद नियाल के सीईओ ने नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों के साथ ज्यूरिख एयरपोर्ट का दौरा किया। ज्यूरिख एयरपोर्ट पर उपलब्ध सुविधाओं को नजदीक से देखा गया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने पेरिस का महत्वपूर्ण दौरा किया है। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ वह पेरिस पहुंचे थे। दरअसल पेरिस में 15 से 17 जून तक वर्ल्ड एयर टर्मिनल एक्सपो आयोजित किया गया था।

एक्सपो में एयरपोर्ट से जुड़ी नई-नई तकनीक प्रदर्शित की गई। जेवर एयरपोर्ट में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने के संबंध में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा, सामान प्रबंधन, इम्रीगेशन आदि पर जोर दिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट में लाउंज से सीधे विमान तक पहुंचने की सुविधा मिल सकती है। इस पर विचार किया जा रहा है। यात्रियों का सामान को रखने, पहुंचाने में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके लिए मल्टी लेयर लैगेज पार्किंग बनेगी।

आपका सामान व्यवस्थित तरीके से और कम समय पहुंचेगा। पेरिस के बाद नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह व नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ ज्यूरिख एयरपोर्ट को भी देखने गए। वहां एयरपोर्ट की सुविधाओं को देखा। यहां पर अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जेवर एयरपोर्ट में भी इस तरह की तकनीक देखने को मिलेगी।