जेवर एयरपोर्ट में रनवे का काम शुरू, सबसे पहले लेवलिंग का काम

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के रनवे का काम शुरू हो गया। सबसे पहले लेवलिंग का काम शुरू हुआ है। एयरपोर्ट की चारदीवारी लगभग पूरी हो चुकी है। सितंबर 2024 में यहां से उड़ान शुरू हो जाएंगी। देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के विकास का जिम्मा स्विस कंपनी को दिया गया है। स्विस कंपनी ने भारत में काम करने के लिए यमुना इंटनरेशनल एयरपोर्ट प्रालि (वाईआईएपीएल) नाम से एसपीवी बनाया है। यह कंपनी यहां पर काम कर रही है। वाईआईएपीएल ने एयरपोर्ट के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया है।

शुक्रवार को कंपनी के चयनित ठेकेदार ने रनवे का काम शुरू कर दिया। विधि विधान के साथ जेवर एयरपोर्ट साइट पर काम शुरू हो गया। रनवे व कार-वे का काम नवकार ग्लोबल ग्रुप कर रहा है। इस ग्रुप की सीईओ डॉ. मंजू गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से रनवे का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले लेवलिंग का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काम को तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर नवकार ग्लोबल ग्रुप के एमडी धर्मेंद्र साध, निदेशक अनिल, नितिन, सीपी अरोड़ा समूह के प्रबंध निदेशक करुण अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।