आक्रोश : नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हल्ला बोल

कृषकों ने लगाई दंड बैठक, आर-पार की जंग का ऐलान

नोएडा। मांगे पूरी न होने से खफा किसानों ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर हल्ला बोल दिया। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद आंदोलनकारी स्वागत कक्ष के भीतर घुस गए। ऐसे में पुलिस और किसानों के बीच तनातनी हुई। किसानों के तेवरों को देखकर पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय की घेराबंदी कर रखी थी। सैकड़ों की तादात में किसान एकत्र होकर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 कार्यालय पर पहुंचे। ऐसे में किसानों की पुलिस के साथ जमकर नोक-झोंक और धक्का-मुक्की हुई है। नोएडा सेक्टर-6 के मुख्य मार्ग पर अवरोधों को तोड़कर किसान मुख्य गेट पर पहुंच गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर पहले दंड बैठक लगाई। इसके बाद आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखकर नोएडा पुलिस ने प्राधिकरण तक पहुंचने के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। उग्र किसानों ने मुख्य मार्ग पर जमकर नारेबाजी की। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने नोएडा प्राधिकरण और उप्र सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। किसानों ने कहा कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होंगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।

किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल से सरकार और प्राधिकरण कोरे आश्वासन दे रहे हैं। मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। बढ़ा मुआवजा, आबादी के भूखंड और बैकलीज के मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। आंदोलनकारी किसानों कने कहा कि मांगे पूरी कराने के लिए वह आंदोलन जारी रखेंगे। उधर, किसानों के उग्र तेवरों के कारण पुलिस के पसीने भी छूटते नजर आए।