अतिक्रमण के खिलाफ भेदियों ने बढ़ाई यमुना प्राधिकरण की मुश्किलें

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाने की मुहिम प्रभावित होने लगी है। इसकी बड़ी वजह कार्रवाई से पहले सूचना का लीक हो जाना है। अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की कार्ययोजना लीक होने का मामला सामने आया है। ऐसे में कार्रवाई से पहले अतिक्रमण कर्ता सचेत हो जाते हैं, जिससे प्राधिकरण को परेशानी हो रही है। प्राधिकरण में अतिक्रमण हटाने की जो योजना बनती है, वह पहले ही अतिक्रमण कर्ताओं तक पहुंच जाती है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान छेड़ रखा है।

इसके तहत बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, मगर इस कार्रवाई में एक बाधा उत्पन्न होने लगी है। यमुना प्राधिकरण अतिक्रमण हटाने की जो योजना बनाता है, वह लीक हो जाती है। अतिक्रमण कर्ताओं को पहले से पूरी कार्रवाई की सूचना मिल जाती है। इससे वह सचेत हो जाते हैं। इसके चलते अतिक्रमण हटाने में दिक्कतें पेश आ रही है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी सूचना लीक करने वालों को चिन्हित कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की गई है।

अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इस कार्रवाई में एक बाधा बन रही है। यमुना प्राधिकरण अतिक्रमण हटाने की जो योजना बनाता है, वह लीक हो जाती है। अतिक्रमण कर्ताओं को सूचना पहुंच जाती है। वह सचेत हो जाते हैं। इसके चलते अतिक्रमण हटाने में दिक्कत हो रही है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी सूचना लीक करने वालों को चिन्हित कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।