राहत : 9 दिन तक पुराने सर्किल रेट रहेंगे लागू

मूल्यवृद्धि को लेकर पसोपेश में जिला प्रशासन

नोएडा। नए वित्तीय वर्ष से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सर्किट रेट बढ़ाए जाने पर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसके चलते 9 अप्रैल तक पुराने सर्किल रेट लागू रखने का निर्णय लिया गया है। इस बीच बाजार का सर्वे कराकर हालात को भांपा जाएगा। तदुपरांत 10 अप्रैल से रेट बढ़ाने अथवा नहीं बढ़ाने पर कोई निर्णय हो पाएगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में सर्किल रेट को लेकर चर्चा की गई। जनपद में फिलहाल सर्किल रेट सिर्फ 9 दिन से लेकर 3 माह के लिए तय किए जा रहे हैं। इससे पहले एक साल के लिए सर्किल रेट निर्धारित होते रहे हैं। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण नागरिकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसका असर संपत्ति की खरीद-फरोख्त में भी दिखाई दे रहा है। वर्तमान में संपत्ति की खरीद-बिक्री में भी काफी कमी आई है। इसके बावजूद जिला प्रशासन सर्किल रेट नहीं बढ़ाने को लेकर राहत देने के मूड में नहीं है। नतीजन एक साल के लिए सर्किल रेट निर्धारित करने की बजाए 3-3 माह और अब 9 दिन के लिए निर्धारित किए गए हैं। पहले दिसंबर तक, फिर मार्च तक और अब 9 अप्रैल तक सर्किल रेट तय किए गए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक वर्तमान में लागू सर्किल रेट को 9 अप्रैल तक लागू करने का निर्णय लिया गया है। तब तक संपत्ति मामले में बाजार की स्थिति का आंकलन कर लिया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर 10 अप्रैल से नए सर्किल रेट लागू किए जाएं या पुराने रहें, इसे लेकर फैसला लिया जाएगा।