ग्रेटर नोएडा-यमुना प्राधिकरण के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा

गौतबुद्ध नगर में पहुंचे औद्योगिक विकास आयुक्त

ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल ने ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण को प्रस्तावित योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी योजनाएं ससमय पूर्ण कराने की हरसंभव कोशिश की जाए। शासन स्तर से यदि कोई अड़चन है तो उसे दूर कराया जाए। औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी लेने के बाद मौजूदा स्थिति की बावत पूछा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) इत्यादि के लिए बगैर देरी किए आवेदन किया जाए। शासन से सभी कार्य तत्काल कराए जाएंगे। औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल गुरुवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में दौरे पर पहुंचे थे। इस दरम्यान उन्होंने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की समीक्षा की। ऐसे में योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी। औद्योगिक विकास आयुक्त मित्तल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण से कहा कि सभी योजनाओं को समय से पूर्ण कराया जाए। यदि शासन स्तर पर किसी तरह की अनुमति या अन्य सहयोग चाहिए तो वह मिलेगा। तदुपरांत आईडीसी संजीव मित्तल ने यमुना प्राधिकरण की समीक्षा की। उन्होंने फिल्म सिटी, राया सिटी, लॉजिस्टिक हब, मेट्रो, ड्राइवरलैस पॉड टैक्सी और औद्योगिक गतिविधियों की बावत पूछताछ की। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट्स सरकार की प्राथमिकता में हैं। इन्हें समय पर पूरा कराने की दिशा में कदम उठाए जाएं। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। सभी की डेडलाइन भी बताई गई। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट्सके लिए जरूरी अनुमति हेतु शासन स्तर पर भी कार्रवाई चल रही है। इस पर आईडीसी ने कहा कि शासन स्तर पर किसी प्रकार की अनुमति या अन्य कार्य होने हों, वह बताया जाए। इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा।